About Me

हमारे ब्लॉग के बारे में


यह एक हिन्दी ब्लॉग है, जिसका मकसद लोगों को हिन्दी भाषा में विभिन्न रेसिपी उपलब्ध कराना, इस ब्लॉग वेबसाईट के माध्यम से आप बहुत ही मजेदार स्वादिष्ट खाना बहुत ही आसान विधि से बना सकते हैं।

हमने यह वेबसाईट 2023 जनवरी में बनाई है।इस वेबसाईट का मुख्य उद्देश्य हर महिला को रसोई घर के लिये प्रशिक्षित करना है।

Pkfoodiescookingshow एक लाइफस्टाइल कैटागिरी की वेबसाईट है, जहां पर हर रोज खाना पकाने की नई -नई रेसिपी, किचन टिप्स, घरेलू नुस्खे, हेल्दी लाईफस्टाईल, ब्यूटी टिप्स, और स्वास्थ्य संबंधी पोस्ट पब्लिश की जाती है।

Pkfoodiescookingshow वेबसाईट का मुख्य उद्देश्य ही घर -घर सभी लोगों तक खाना पकाने की सम्पूर्ण जानकारी देना है। जिससे घर घर में स्वादिष्ट मजेदार खाना बनाया जा सके

हम pkfoodiescookingshow वेबसाईट पर प्रतिदिन खाना खाना पकाने के नए नए आइडिया शेयर करते हैं।

आयुर्वेद के अनुसार औषधि का सबसे बड़ा केन्द्र रसोई घर है। इसलिए हमारी वेबसाईट पर स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए ही रेसिपी प्रकाशित किया जाता है।

जिससे हर महिला स्वास्थ्यवर्धक आयुर्वेद अनुसार खाना बना सके जिससे परिवार निरोगी रहे। इसलिए हम pkfoodiescookingshow पर स्वास्थ्य संबंधी पोस्ट भी शेयर करते रहते हैं। जैसे कि हेल्दी ड्रिंक, हेल्दी फूड, सुबह में क्या खाएं और जीवनशैली कैसी हो आदि


मेरे बारे में


नमस्कार मैं प्रशान्त कुमार मुझे स्वादिष्ट व हेल्दी खाना पकाना बहुत ही अच्छा लगता है, मैं पिछले कई वर्षों से खाना पकाने का कार्य करता हूं - 

यह ब्लॉग वेबसाइट सभी के लिए है जो आनलाइन आर्टिकल पढ़ना पसंद करते हैं, हम इस ब्लॉग वेबसाइट पर स्वास्थ्यवर्धक टेस्टी खाना पकाने की रेसिपी पब्लिश करते हैं तथा इनसे जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी भी शेयर करते हैं। 

इस ब्लॉग वेबसाइट पर आप खाना पकाने की नई-नई रेसिपी और हर वो जानकारी हासिल कर सकते है जो मैं भलीभांति जानता हूं।

पता: Pt.Deen Dayal Upadhyay Nagar, Mughalsarai Chandauli Uttar Pradesh 232101