आंगन की तुलसी है अचूक दवा कई तरह के रोगों का है रामबाण इलाज

आंगन की तुलसी है अचूक दवा कई तरह के रोगों का है रामबाण इलाज

दोस्तों नमस्कार  तुलसी का पौधा कई तरह के रोगों का अचूक इलाज हो सकता है क्या आपको यह बात पता है। दोस्तों हम सभी जानते हैं कि पुराने काल से ही हमारे घरो आंगन में तुलसी का पौधा लगाया जाता है लेकिन इस तुलसी की महिमा कितनी बड़ी है। यह क्या कभी आपने सोचा है क्यों हम इसकी पूजा करते हैं तो यह सुन लीजिए तुलसी के बहुत सारे फायदे  होते हैं तुलसी के इतने फायदे हैं जितने उसमें पत्ते भी नहीं होंगे यानी यही अनगिनत फायदों के चलते इसकी पूजा की जाती है।



आयुर्वेदिक दृष्टि से अधिक से अधिक दवाइयों में तुलसी के पत्ती,डाली, जड़,बीज आदि प्रयोग किया जाता है इसमें मौजूद तत्व हमारे शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होते हैं इतना ही नहीं यह हमारे डायबिटीज और शुगर लेवल को कंट्रोल करने में बहुत मदद करता है रोजमर्रा की जिंदगी में भागदौड़ पर हम खुद पर ध्यान नहीं दे पाते इसमें अगर हम रोज तुलसी का सेवन करेंगे तो यह हमारे लिए रामबाण से कम नहीं होगा आइए जानते हैं कि हम रोज तुलसी का सेवन कैसे कर सकते हैं यानी इसे किस तरीके से खा सकते हैं।



यह भी पढ़ें:



आंगन की तुलसी है रामबाण औषधि 

तुलसी के सेवन के विभिन्न तरीके हो सकते हैं जिसमें उसे पाउडर बनाकर पीस लीजिए और फिर उसे दूध के साथ ले सकते हैं तथा तुलसी को उबालकर उस का काढ़ा बनाकर पी सकते हैं दोनों ही शब्दों में आपको तुलसी को दांत से चबाकर नहीं खाना है इस बात का विशेष ध्यान दीजिएगा इसे आप को पीसकर या उबालकर ही पीना है या फिर खाना है।



कुछ दिनों तक इसका सेवन करने से आपको एहसास होगा कि आपका शुगर लेवल और आपका डायबिटीज कंट्रोल हो रहा है साथ ही आपके इम्यूनिटी पावर मैं ग्रोथ आ राहा है  आपका बढ़ता हुआ वज़न भी कंट्रोल हो राहा है तो चलिए आज से ही बल्कि अभी से ही तुलसी का सेवन जरूर कीजिए ताकि आप एक हेल्दी लाइफ़स्टाइल जी सके बाजार में बहुत सारे तुलसी के ड्रॉप्स भी आते हैं आप उन्हें भी चाय या हल्का गर्म पानी के साथ सर्व कर सकते हैं।





खून को पतला करने का आसान घरेलू उपचार देसी नुस्खा विडियो देखें :





एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने