कच्चे आम और पुदीने की चटनी बनाने की विधि | Raw Mango Mint Chutney Recipe
आवश्यक सामग्री
ताज़ा कच्चे आम 200 ग्राम
पुदीने की पत्तियां. 50 ग्राम
हरी मिर्च चार अदद कटीं हुईं
गुड़ 20 ग्राम
नमक स्वाद अनुसार
चटनी बनाने की विधि
सबसे पहले आम को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लिजिए और फिर एक जार में डाल कर हरी मिर्च, गुड़, पुदीने की पत्तियां और स्वादअनुसार नमक डाल कर मिक्सर में चला लिजिए अब आपकी बेहतरीन आम पुदीने की चटनी बनकर तैयार है,इसे एक कटोरी में निकालें और खाने के साथ सर्व करें ,
Tags:
Veg Recipe
अपना अनुभव मेरे साथ साझा करें धन्यवाद
जवाब देंहटाएं